माढ़ोताल थाना पुलिस ने समय रहते टाली वारदात, आरोपियों से 5 चाकू बरामद
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। माढ़ोताल थाना पुलिस ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश को नाकाम करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार की सुबह करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुछ शातिर बदमाश थाना क्षेत्र में चाकू लेकर किसी गंभीर वारदात की फिराक में खड़े हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी और घेराबंदी करते हुए पांचों आरोपियों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से पांच चाकू बरामद किए गए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
माढ़ोताल पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से एक संभावित बड़ी घटना टल गई और आमजन में राहत का माहौल है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने और उनके इरादों की जांच में जुटी है