दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शराब माफिया और पुलिस की सांठगांठ पर एक बड़ा सवाल खड़ा करने वाली घटना फूलसागर इलाके से सामने आई है। यहाँ एक पीड़ित परिवार इतना परेशान हो चुका है कि उसने अपने ही घर के सामने "मकान बिकाऊ है" का बैनर टांग दिया। वजह साफ है उनके घर के ठीक सामने अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है, और बार-बार शिकायतों के बावजूद पुलिस का रवैया ढीला ही दिख रहा है।
बुधवार सुबह करीब 10 बजे पीड़ित परिवार संजीवनी नगर थाने पहुंचा और थाना प्रभारी से फरियाद लगाई। परिवार ने बताया कि गुलाब जैन नामक शख्स दुकान की आड़ में कच्ची शराब का धंधा करता है। पहले भी उस पर कार्रवाई हुई थी, मगर कुछ दिन चुप रहने के बाद उसने दोबारा कारोबार शुरू कर दिया।
आरोप है कि उसके ठिकाने पर दिन-रात असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, जिससे परिवार का जीना दूभर हो गया है। लगातार विवाद, गाली-गलौज और हुड़दंग ने हालात इतने बिगाड़ दिए कि अब परिवार मकान बेचकर यहां से दूर जाने को मजबूर हो रहे है।