दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहपुरा थानांतर्गत नरसिंहपुर रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे जेसीबी ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें कार सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जबलपुर रामेश्वरम कॉलोनी निवासी दंपती अपनी कार क्रमांक एमपी 20 सीई 9598 से नरसिंहपुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में अचानक सामने से आ रही एक जेसीबी मशीन ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी कार में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अंदर बैठे पति-पत्नी को गंभीर चोटें आईं।
दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया। कार की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जेसीबी चालक काफी तेज गति से वाहन चला रहा था और गाड़ी पर उसका नियंत्रण नहीं था।
सूचना मिलते ही शहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस जेसीबी चालक की तलाश में जुटी है।