दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बरेला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चाय दुकान से अवैध शराब बेचते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 309 पाव देशी शराब जब्त की है। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्राम जमुनिया तिराहा स्थित दुकान पर दबिश दी, जहां आरोपी विनोद रैकवार (41), निवासी लोकसागर तालाब के पास, बरेला को रंगे हाथ पकड़ा गया। तलाशी में दुकान से दो बोरियों में रखी शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Tags
jabalpur