दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज बुधवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि अगर प्रदेश में वोट चोरी नहीं होती, तो आज कांग्रेस की सरकार होती। उन्होंने भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि सत्ता में बैठे लोग चुनाव आयोग के माध्यम से वोटों की हेराफेरी करवा रहे हैं।
सिंघार ने कहा कि कांग्रेस के पोलिंग बूथ पर मतदाता सूची से नाम गायब कर दिए जाते हैं, जबकि भाजपा अपने पोलिंग बूथ पर वोट बढ़वाती है। उन्होंने इसे प्रमाण सहित साबित करने की बात कही और चुनाव आयोग से जवाब मांगा कि आखिर पारदर्शिता क्यों नहीं रखी जा रही है।
Tags
jabalpur