दैनिक सांध्य बन्धु मंडला। नेशनल हाईवे-30 पर मंडला-जबलपुर मार्ग के कालपी और धनवाही गांव के बीच रविवार को बड़ा हादसा हो गया। रायपुर से लोहे के पाइप लेकर जबलपुर की ओर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का परिचालक मौके पर ही दम तोड़ बैठा, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही बीजाडांडी थाना पुलिस और डायल-100 दल मौके पर पहुंचा। पायलट उत्तम साहू और आरक्षक प्रमोद शर्मा ने ग्रामीणों की मदद से ट्रक में फंसे दोनों को बाहर निकाला। परिचालक की मौत हो चुकी थी, जबकि गंभीर रूप से घायल चालक को पहले बीजाडांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बाद में हालत बिगड़ने पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
हादसे के कारण कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी। क्रेन की मदद से ट्रक हटाकर यातायात बहाल किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।