वाराणसी में हरियाली श्रृंगार और आरती के दौरान हादसा, अफरा-तफरी मच गई
दैनिक सांध्य बन्धु वाराणसी। भगवान भोलेनाथ की नगरी वाराणसी स्थित आत्मविश्वेश्वर मंदिर में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब गर्भगृह में अचानक आग भड़क उठी। इस भीषण आग में पुजारी समेत 7 लोग झुलस गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा हरियाली श्रृंगार और आरती के दौरान हुआ। आरती का दीपक गर्भगृह की सजावट में इस्तेमाल की गई रुई के संपर्क में आ गया, जिससे आग तेजी से फैल गई। कुछ ही पलों में गर्भगृह धुएं से भर गया और श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पा लिया गया है, जबकि मंदिर परिसर को फिलहाल सुरक्षित कर दिया गया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम होते, तो यह हादसा टाला जा सकता था। फिलहाल, मंदिर समिति ने घायलों के इलाज और मुआवज़े की घोषणा की है।