दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोरखपुर से लगे मांडवा बस्ती की मल्टीस्टोरी टेंडर-2 ब्लॉक में अवैध रूप से शराब बेचे जाने का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने ब्लॉक एल 20-10 में दबिश देकर 300 पाव देशी शराब जब्त की है। इस दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य आरोपी छत की दीवार फांदकर फरार हो गया।
फ्लैट में दुकान जैसी व्यवस्था, ग्राहक आते ही निकलती थी बोतलें
गोरखपुर सीएसपी एमडी नागोतिया को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मांडवा की एक रिहायशी इमारत में लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी नितिन कमल के नेतृत्व में टीम ने टेंडर-2 ब्लॉक एल 20-10 में छापा मारा।रेड के दौरान वहां मयूर बाल्मीक नामक युवक मिला, जो छापर का निवासी है। तलाशी लेने पर दो अलग-अलग कमरों में बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें व्यवस्थित रूप से रखी मिलीं, जैसे किसी दुकान में सजाई जाती हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह शराब अंकित रैकवार नामक व्यक्ति द्वारा मंगाई जाती थी और वही इसका मुख्य संचालक है।