.
दैनिक सांध्य बन्धु दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक शर्मनाक और चिंता में डालने वाली घटना सामने आई है, जो बताती है कि अंधविश्वास आज भी लोगों की जान और सम्मान दोनों के लिए खतरा बना हुआ है। हटा थाना क्षेत्र के कांटी गांव में एक कथित तांत्रिक ने झाड़-फूंक के नाम पर एक युवती के साथ बेरहमी से मारपीट की। यह पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर हर कोई स्तब्ध है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक, जो खुद को तांत्रिक बता रहा है, युवती पर झाड़-फूंक करने के बहाने छड़ी से लगातार वार कर रहा है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण खड़े थे, लेकिन किसी ने भी उसे रोकने की हिम्मत नहीं की। वीडियो में युवती की पीड़ा साफ झलकती है, लेकिन वहां खड़े लोग केवल मूकदर्शक बने रहे।
घटना पर दमोह के एडिशनल एसपी सुजीत सिंह ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की झाड़-फूंक, तंत्र-मंत्र या अंधविश्वासी गतिविधियों में शामिल न हों। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को मानसिक या शारीरिक समस्या है, तो उसे तुरंत डॉक्टर से इलाज कराना चाहिए, न कि ऐसे ढोंगी तांत्रिकों के हाथों में सौंपना चाहिए।