दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कटंगी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही कार ने सड़क किनारे खड़े मजदूरों को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता शैलेन्द्र रजक (28 वर्ष) निवासी शांति नगर दमोह नाका, गोहलपुर ने बताया कि वह मजदूरी करता है और अपनी मां विनीता रजक, तथा साथी रमेश अहिरवार, प्रेमलाल अहिरवार और साहिल मिश्रा के साथ ग्राम कुलुआ रोपा लगाने गए थे। काम खत्म कर जबलपुर लौटने के लिए वे सभी कटंगी-जबलपुर मेन रोड स्थित कुलुआ तिराहे के पास सड़क किनारे खड़े थे।
इस दौरान एक सफेद रंग की कार (क्रमांक MP35CA2419) तेज रफ्तार में टोल नाका की ओर से आई और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पहले विनीता रजक को टक्कर मारी, फिर बाइक पर बैठे प्रेमलाल अहिरवार और साहिल मिश्रा को भी पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद कुछ देर रुका कार चालक भीड़ इकट्ठा होते देख कार लेकर जबलपुर की ओर भाग निकला। शैलेन्द्र और रमेश ने घायलों को प्राइवेट वाहन से जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना कटंगी में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 281, 125(ए) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।