दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में गुंडागर्दी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। थाना गोरखपुर और माढ़ोताल में दर्ज हुई दो अलग-अलग रिपोर्टों में युवकों को शराब पीने के लिए पैसे न देने पर जानलेवा हमले का शिकार बनना पड़ा। दोनों मामलों में आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, चाकू और लाठी से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई।
गोरखपुर क्षेत्र में गुप्तेश्वर मंदिर के सामने रहने वाले 22 वर्षीय सौरभ कुशवाहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बिजली फिटिंग का काम करता है। रात वह सामान लेने दुकान जा रहा था, तभी आरोपी अजय गोटिया ने रास्ता रोककर उसका मोबाइल मांगा। मना करने पर मोबाइल छीनकर पटक दिया जिससे ₹16 हजार का नुकसान हुआ। आरोपी ने शराब पीने के लिए ₹500 की मांग की, फिर मना करने पर गाली-गलौज और मारपीट की तथा किसी नुकीली चीज से पीठ पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए सौरभ के पिता द्वारिका प्रसाद के हाथ की उंगली भी आरोपी ने दांत से काट दी। आरोपी यह कहते हुए भाग गया कि वह अभी जेल से छूटकर आया है और जान से मार देगा।
इसी दिन थाना माढ़ोताल में करमेता निवासी 35 वर्षीय रामनारायण चौबे उर्फ बल्लू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आवास फाइनेंस बैंक में रिलेशनशिप ऑफिसर है। हीरा स्वीट्स के सामने बैठने के दौरान सूरतलाई निवासी नीरज जैन, मोनू जैन और उनके साथी ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मना करने पर तीनों ने गालियां दीं और चाकू व लाठी से पेट और पैर में हमला कर दिया।
दोनों मामलों में संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।