दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के बरगी थाना क्षेत्र में एक शराब दुकान में चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शातिर चोर ने दुकान में घुसकर कैश काउंटर से करीब 1 लाख रुपये नकद और कई महंगी शराब की बोतलें चुराईं। चोर की करतूत दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो शनिवार सुबह 8 बजे से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कैश बैग में भरा, फिर बोतलें समेट कर भाग निकला
वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति दुकान के भीतर घुसता है, सीधे कैश काउंटर तक पहुंचता है और वहां रखी नकदी को बैग में भरता है। इसके बाद वह शेल्फ से शराब की बोतलें उठाता है और दुकान से फरार हो जाता है। पूरी वारदात चंद मिनटों में अंजाम दी गई।सुबह पहुंचने पर कर्मचारियों को लगी भनक
दुकान के कर्मचारियों को चोरी की जानकारी तब लगी जब वे शनिवार सुबह ड्यूटी पर पहुंचे। दुकान का शटर आधा खुला था और काउंटर अस्त-व्यस्त मिला। जांच के दौरान CCTV फुटेज खंगालने पर चोरी की पुष्टि हुई।