Jabalpur News: पैसों के लालच में मां और परिजनों ने शादीशुदा बेटी का करवाया गर्भपात, पीड़िता ने आईजी से लगाई गुहार

 

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रिश्तों को कलंकित करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अपनी ही मां और परिजनों ने पैसों और दूसरी शादी के लालच में एक शादीशुदा महिला का जबरन गर्भपात करा दिया। पीड़िता मंगलवार दोपहर सीधे आईजी कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई।

क्या है मामला

नीवासी बिहारी पेडिया खुशबू चौधरी ने आईजी को दिए आवेदन में बताया कि उसकी शादी जमुनिया निवासी अंकित चौधरी से हुई थी। पति-पत्नी के बीच अनबन के बाद वह मायके रहने लगी। इसी दौरान छोटेलाल चौधरी और उसके बेटे पप्पू ने खुशबू की मां त्रिवेणी चौधरी को लालच दिया कि यदि बेटी का तलाक हो जाता है तो उसे 50 हजार रुपये और दूसरी शादी कराई जाएगी।

परिजनों ने दिया धोखा

आरोप है कि इस लालच में आकर खुशबू की मां, जीजा और बहन ने मिलकर उसे शिशु मंगल अस्पताल ले जाकर जबरन गर्भपात करवा दिया। पीड़िता का कहना है कि यह सब उसकी मर्जी के खिलाफ हुआ और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को छीन लिया गया।

आईजी से लगाई गुहार

खुशबू चौधरी ने कहा कि उसके अपने ही सगे संबंधियों ने पैसे और शादी के लालच में उसके साथ विश्वासघात किया है। उसने आईजी से न्याय की मांग करते हुए परिजनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post