दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मासूम की ज़िंदगी को दहला देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। नाबालिग के साथ घर में ठहरे करीबी रिश्तेदार ने शराब के नशे में दुष्कर्म किया और फिर धमकी दी“किसी को बताया तो जान से खत्म कर देंगे।” भय से पीड़ित चुप रही, लेकिन रक्षाबंधन पर उसका बढ़ा हुआ पेट देखकर बुआ ने जब पूछताछ की, तो सच्चाई सुनकर परिजनों के पैरों तले ज़मीन खिसक गई।
परिजन तुरंत शिकायत लेकर शहपुरा थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने धारा 64(1), 351(2) बीएनएस और 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी शुभम चौधरी की तलाश शुरू कर दी है।
ऐसे हुआ वारदात का खुलासा
पीड़िता (16) ने पुलिस को बताया कि उसकी मां का निधन पहले ही हो चुका है, पिता ड्राइविंग करते हैं और दूसरी शादी कर चुके हैं। 17 फरवरी 2025 को वह सर्दी-खांसी का इलाज कराने शहपुरा गई थी और वहां से लौटकर बड़ी दादी के घर रुक गई थी। उस दिन घर पर बड़े दादा-दादी, भैया-भाभी मौजूद थे। शाम को भैया का साला शुभम चौधरी घर आया, जो शराब के नशे में धुत था।
रात को खाना खाने के बाद दादा-दादी दूसरे कमरे में सो गए, जबकि भैया-भाभी, पीड़िता और शुभम एक ही कमरे में थे। देर रात शुभम ने पहले सीने में छुआ, फिर ज़बरदस्ती कर दुष्कर्म किया। सुबह उसने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा।
रक्षाबंधन पर टूटी चुप्पी
डरी-सहमी नाबालिग ने यह राज किसी से साझा नहीं किया। लेकिन रक्षाबंधन के दिन बुआ ने उसका बढ़ा हुआ पेट देखा, संदेह होने पर दबाव देकर पूछताछ की। तब जाकर पीड़िता ने पूरी घटना अपनी तीनों बुआ को बताई। इसके बाद परिवार ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया।
शहपुरा पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। मामला अत्यंत संवेदनशील है, और मेडिकल जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।