Jabalpur News: पेट्रोल पंप पर हेलमेट की अदला-बदली का खेल, आदेशों की धज्जियां उड़ाता वीडियो वायरल

 

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। "इसकी टोपी उसके सर"यह कहावत मंगलवार सुबह जबलपुर में सच होती दिखी, जब एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला बलदेव बाग स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है, जहां कलेक्टर के आदेशों को मज़ाक बनाते हुए हेलमेट अदला-बदली का खेल खुल्लमखुल्ला खेला जा रहा था।

वायरल वीडियो में साफ नज़र आ रहा है कि कैसे एक युवक पेट्रोल भरवाने से पहले किसी और का हेलमेट पहनकर पंप में प्रवेश करता है। पेट्रोल भरने के बाद हेलमेट वापस उस शख्स को थमा देता है और खुद बिना हेलमेट के चला जाता है। यह पूरा घटनाक्रम न केवल ट्रैफिक नियमों की खुली अवहेलना है, बल्कि सुरक्षा के साथ खिलवाड़ भी है।

जानकारी के मुताबिक, जबलपुर जिला प्रशासन ने बिना हेलमेट पेट्रोल बिक्री पर रोक लगाई है। बावजूद इसके, पंप पर ऐसे नियम तोड़ने वालों को न तो रोका गया, न ही टोका गया।

वीडियो सामने आने के बाद आम लोगों में नाराज़गी है और सोशल मीडिया पर यह सवाल उठ रहा है कि क्या नियम सिर्फ दिखावे के लिए हैं? फिलहाल प्रशासन ने इस मामले की जांच की बात कही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post