MP News: गुटखे की डांट पर मां ने उठाया खौफनाक कदम, तीन बच्चों संग जहर खाया .... मां और दो बेटियों की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु सतना। उत्तरप्रदेश के इटवां ड्डैला गांव से एक ऐसा दर्दनाक मामला सामने आया है जिसने रिश्तों और ममता दोनों को झकझोर कर रख दिया। महज गुटखा खाने पर डांट से नाराज़ होकर एक मां ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ जहर खा लिया। इस घटना में मां और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई, जबकि एक बेटे की हालत गंभीर है।

अस्पताल पहुंचने से पहले बुझ गई तीन जिंदगियां

शुक्रवार को झुमकी (32) अपने बच्चों बुलबुल (1), चंद्रमा (3) और दीपचंद्र (4) के साथ जहर खा बैठी। गंभीर हालत में चारों को मझगवां अस्पताल लाया गया, जहां एक बेटी ने दम तोड़ दिया। प्राथमिक इलाज के बाद मां और बाकी दोनों बच्चों को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते में झुमकी और दूसरी बेटी की भी मौत हो गई। फिलहाल चार वर्षीय दीपचंद्र जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

गुटखे को लेकर पति-पत्नी में विवाद

मृतका के पति बब्बू यादव ने बताया कि पत्नी झुमकी गुटखा खाती थी। मैंने उसे समझाया कि अब बच्चे बड़े हो रहे हैं, उन पर इसका गलत असर पड़ेगा। इसलिए गुटखा छोड़ दो और मैं इसके लिए रुपए नहीं दूंगा। यह कहकर मैं काम पर चला गया था। लेकिन जब लौटा तो घर का मंजर दिल दहला देने वाला था पत्नी और बच्चे तड़प रहे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post