News Update: चलती ट्रेन में चढ़कर ले भागा एक साल की बच्ची


दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी ) मथुरा। मथुरा जंक्शन से शुक्रवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। प्लेटफॉर्म नंबर-2 से जबलपुर निवासी महिला की एक साल की बेटी को अज्ञात युवक चोरी कर ले गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी बच्ची को गोद में उठाकर प्लेटफॉर्म से ट्रेन की ओर जाता दिखाई दे रहा है।

मां गई थी बाथरूम, लौटकर बच्ची को गायब पाया

जबलपुर की पूजा नामक महिला अपनी दो बेटियों सरस्वती (1 वर्ष) और गौरा (8 वर्ष) के साथ प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ थाने के सामने सो रही थी। रात करीब 10 बजे वह बाथरूम गई। लौटते ही उसने देखा कि एक युवक उसकी छोटी बेटी सरस्वती को लेकर जा रहा है। पूजा ने शोर मचाया और उसके पीछे दौड़ी, लेकिन आरोपी भागते हुए आगरा की ओर जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में चढ़ गया।

सीसीटीवी में कैद आरोपी, मां रोती-बिलखती पहुंची पुलिस थाने

घटना के बाद पूजा अपनी बड़ी बेटी को साथ लेकर रेलवे पुलिस के पास पहुंची और पूरी जानकारी दी। पुलिस ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें आरोपी बच्ची को गोद में उठाए हुए साफ दिखाई दे रहा है।

राजस्थान और मध्यप्रदेश तक सर्च ऑपरेशन

शिकायत दर्ज होने के बाद आरपीएफ और जीआरपी सक्रिय हो गईं। थाना प्रभारी यादराम ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें राजस्थान और मध्यप्रदेश तक की खाक छान रही हैं। रेलवे स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा और बच्ची को सुरक्षित मां की गोद में वापस लाया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post