दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी ) मऊगंज | थाना क्षेत्र के पकरा गांव में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हनुमान मंदिर के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चला रहे चालक रामकरण साकेत उर्फ गुड्डू (निवासी ग्राम किर्तिया) की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रैक्टर के नीचे दबे रहे चालक
जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ने से वह सड़क किनारे पलट गया। चालक रामकरण वाहन के नीचे दब गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि की मदद से ट्रैक्टर को सीधा किया और चालक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर के नीचे दबने से उनके हाथ-पैर और शरीर की कई हड्डियां टूट गई थीं।
पुलिस ने शुरू की जांच
दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर ग्राम किर्तिया निवासी देवेंद्र पांडेय का बताया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मऊगंज भेजा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव में पसरा सन्नाटा
रामकरण साकेत की असामयिक मौत से गांव में शोक की लहर है। परिजन गमगीन हैं और बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके घर पहुंचकर संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।