
दैनिक सांध्य बन्धु शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में “बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया” की कहावत चरितार्थ हुई है। रिटायरमेंट के पैसों के लिए पत्नी और बेटे ने सारी सामाजिक मर्यादाएं लांघ दी। झांसी से आए पत्नी और बेटे ने रिटायर्ड डीएसपी से जमकर मारपीट कर दी। रस्सी से बांधकर अपहरण का प्रयास भी किया किंतु ग्रामीणों के विरोध के चलते सफल नहीं हुए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दरअसल मामला शिवपुरी जिले के भोंती थाना क्षेत्र के चंदावनी गांव का है। प्रतिपाल सिंह यादव श्योपुर से 31 मार्च 2025 को डीएसपी पद से रिटायर हुए है। रिटायरमेंट के बाद प्रतिपाल सिंह यादव के ईपीएफ के 20 लाख रुपए खाते में आए थे। ईपीएफ का 33 लाख रुपए और आना है।
पैसे आने की जानकारी के बाद 15 साल से अलग रह रहे पत्नी और बेटे आए थे। मारपीट की जानकारी होते ही ग्रामीण पहुंचे और विरोध जताया। ग्रामीणों के विरोध के देखते हुए पत्नी और बेटे मोबाइल और एटीएम लेकर भाग गए। घटना के बाद प्रतिपाल सिंह ने भोंती पुलिस थाने में मामले की शिकायत की है। रिटायर डीएसपी पत्नी एवं बच्चों से बीते 15 सालों से अलग रह रहे हैं।