Jabalpur News: ओएफके में हादसा, संविदा कर्मचारी आयुधवीर झुलसा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में शनिवार सुबह एक हादसे में संविदा कर्मचारी (आयुधवीर) संबिद बहेरा झुलस गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

हादसा ओएफके के एफ-वन सेक्शन में हुआ, जहां डेटोनेटर का कार्य किया जाता है। जानकारी के अनुसार संबिद बहेरा एक्सटेंशन मोल्ड से बारूद निकाल रहा था, तभी अचानक फ्लैश हो जाने से उसके हाथ झुलस गए।

घटना के बाद घायल कर्मचारी को पहले निर्माणी अस्पताल ले जाया गया, इसके बाद बेहतर उपचार के लिए राइट टाउन स्टेडियम के पास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने पहले उसे आईसीयू में रखा और बाद में प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया। फिलहाल उसकी स्थिति पहले से बेहतर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post