दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्यप्रदेश की कानून-व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए राज्य सरकार 15 अगस्त 2025 से नई डायल 112 सेवा की शुरुआत करने जा रही है। इस नई सेवा के तहत अत्याधुनिक वाहनों को राज्य भर में तैनात किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजधानी भोपाल में इन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
पुलिस मुख्यालय सूत्रों के अनुसार, पहले चरण में कुल 1200 गाड़ियां सड़कों पर उतरेंगी। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए महिंद्रा बोलेरो, जबकि शहरी क्षेत्रों में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन मॉडल की गाड़ियां तैनात की जाएंगी। यह उम्मीद की जा रही है कि डायल 112 सेवा की ये नई गाड़ियां शहरी क्षेत्रों में किसी भी आपात स्थिति में 5 से 10 मिनट के भीतर घटनास्थल तक पहुंचने में सक्षम होंगी।डायल 100 की विदाई, डायल 112 का आगमन
गौरतलब है कि राज्य में संचालित पुरानी डायल 100 सेवा की जिम्मेदारी निभा रही कंपनी का कार्यकाल वर्ष 2020 में ही समाप्त हो गया था। इसके बाद लंबे समय तक नई एजेंसी के चयन में विलंब हुआ, जिससे सेवा में लगातार बाधा आ रही थी। अब नई एजेंसी के चयन के साथ ही डायल 112 सेवा के तहत एकीकृत इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम की शुरुआत की जा रही है।
गौरतलब है कि राज्य में संचालित पुरानी डायल 100 सेवा की जिम्मेदारी निभा रही कंपनी का कार्यकाल वर्ष 2020 में ही समाप्त हो गया था। इसके बाद लंबे समय तक नई एजेंसी के चयन में विलंब हुआ, जिससे सेवा में लगातार बाधा आ रही थी। अब नई एजेंसी के चयन के साथ ही डायल 112 सेवा के तहत एकीकृत इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम की शुरुआत की जा रही है।
2000 गाड़ियों का लक्ष्य, आधुनिक तकनीक से लैस होंगी यूनिटें
पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में डायल 112 वाहनों की संख्या बढ़ाकर 2000 तक की जाएगी। यह गाड़ियां न केवल GPS और लाइव ट्रैकिंग जैसी सुविधाओं से लैस होंगी, बल्कि इनमें सीसीटीवी कैमरे और वायरलेस संचार प्रणाली भी होगी, जिससे किसी भी घटना की रीयल टाइम निगरानी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सकेगी।
पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में डायल 112 वाहनों की संख्या बढ़ाकर 2000 तक की जाएगी। यह गाड़ियां न केवल GPS और लाइव ट्रैकिंग जैसी सुविधाओं से लैस होंगी, बल्कि इनमें सीसीटीवी कैमरे और वायरलेस संचार प्रणाली भी होगी, जिससे किसी भी घटना की रीयल टाइम निगरानी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सकेगी।
Tags
madhya pradesh