Jabalpur News: एमएन मोटर्स संचालक पर गंभीर आरोप, कारोबारी से ली रकम, दिए नहीं दस्तावेज

दैनिक सांध्य  बन्धु जबलपुर। एमएन मोटर्स के संचालक द्वारा ई-रिक्शा सप्लाई में धोखाधड़ी और धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। गोहलपुर क्षेत्र के निवासी और एबी ग्रुप ई-रिक्शा एजेंसी के संचालक नवनीत सैलानी ने गुरुवार सुबह 10 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

नवनीत सैलानी ने बताया कि उन्होंने एमएन मोटर्स के संचालक अयान अंसारी से कुल 6 ई-रिक्शा खरीदे थे, जिनकी कुल कीमत 9 लाख 20 हजार रुपये थी। पूरी राशि का भुगतान करने के बाद उन्होंने यह ई-रिक्शा अपने ग्राहकों को भी बेच दिए। लेकिन, अब तक अयान अंसारी ने ई-रिक्शा के इनवॉइस और रजिस्ट्रेशन के कागजात नहीं सौंपे हैं।

जब नवनीत ने कई बार कागजात मांगे, तो अयान ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। आरोप है कि बात बढ़ने पर अयान ने उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना से परेशान होकर नवनीत सैलानी ने न्याय की गुहार लगाते हुए एसपी जबलपुर से लिखित शिकायत की है।

पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच की बात कही है। अब देखना होगा कि मामले में संबंधित अधिकारियों द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post