Jabalpur news : मार्कशीट फर्जी होने के आरोप पर बोले जिला कार्यक्रम अधिकारी – मेरी दस्तावेज़ी जांच वैध, विधायक के क्रमांक में त्रुटि

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक लखन घंघोरिया द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय पांडे पर 12वीं की फर्जी मार्कशीट के आधार पर नियुक्ति पाने का गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद अब अधिकारी ने अपना पक्ष स्पष्ट किया है।

गुरुवार सुबह 9 बजे मीडिया से बातचीत में विजय पांडे ने कहा कि उनकी मार्कशीट पूरी तरह से सत्यापित (वेरीफाइड) है और उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए सभी दस्तावेज नियमानुसार प्रस्तुत किए थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो सरल क्रमांक विधायक द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत किया गया, उसमें त्रुटि है।

विजय पांडे ने कहा कि "मेरे खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं, वे तथ्यहीन और भ्रामक हैं। मेरे सभी प्रमाण-पत्र वैध हैं और संबंधित विभागों से सत्यापित हैं।"

गौरतलब है कि विधानसभा सत्र के दौरान विधायक घंघोरिया ने उच्च शिक्षा मंत्री से इस मामले में जवाब मांगा था, जिसके बाद यह मामला सार्वजनिक चर्चा में आ गया। अब अधिकारी के बयान के बाद मामला एक बार फिर जांच के दायरे में आ सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post