कैसे शुरू हुआ विवाद?
जानकारी के मुताबिक, आरोपी छात्र सूर्याश कोचर (18) पहले एक्सीलेंस स्कूल का छात्र रह चुका है। स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के कार्यक्रम में उसने शिक्षिका की साड़ी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। शिक्षिका ने इसकी शिकायत कर दी, जिसके बाद छात्र नाराज़ हो गया। यही नाराज़गी धीरे-धीरे खतरनाक जुनून में बदल गई।
घटना का खौफनाक अंजाम
18 अगस्त को सूर्याश पेट्रोल की बोतल लेकर शिक्षिका के घर पहुंचा। अचानक उसने उन पर पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह आग बुझाई। शिक्षिका को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।
सूर्याश कोचर पहले एक्सीलेंस स्कूल में पढ़ता था। स्कूल प्रशासन के अनुसार उसकी तबीयत अक्सर खराब रहती थी और उसके व्यवहार को लेकर भी कई शिकायतें थीं। इसी कारण उसके माता-पिता को बुलाकर उसे स्कूल से निकाल दिया गया था। इसके बाद वह कल्याणपुर के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। हाल ही में उसने अपने दादा के साथ जयपुर जाने की बात कहकर स्कूल छोड़ दिया था और वापस नहीं लौटा।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की गंभीरता देखते हुए कोतवाली पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। एसडीओपी मनोज गुप्ता ने बताया कि आरोपी को डोंगरगांव थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गाँव से गिरफ्तार कर लिया गया है। अब पुलिस आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मामले की गहराई से जांच कर रही है।