MP News: छात्र ने अतिथि शिक्षिका पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, 25% हिस्सा जला — आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु नरसिंहपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। उत्कृष्‍ट विद्यालय में पढ़ने वाले 18 वर्षीय छात्र ने अपनी ही शिक्षिका पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना में 26 वर्षीय अतिथि शिक्षिका गंभीर रूप से झुलस गईं। उनका करीब 25 प्रतिशत शरीर जल गया। फिलहाल उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी छात्र को पुलिस ने कुछ ही घंटों में डोंगरगांव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

जानकारी के मुताबिक, आरोपी छात्र सूर्याश कोचर (18) पहले एक्सीलेंस स्कूल का छात्र रह चुका है। स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के कार्यक्रम में उसने शिक्षिका की साड़ी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। शिक्षिका ने इसकी शिकायत कर दी, जिसके बाद छात्र नाराज़ हो गया। यही नाराज़गी धीरे-धीरे खतरनाक जुनून में बदल गई।

घटना का खौफनाक अंजाम

18 अगस्त को सूर्याश पेट्रोल की बोतल लेकर शिक्षिका के घर पहुंचा। अचानक उसने उन पर पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह आग बुझाई। शिक्षिका को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।

सूर्याश कोचर पहले एक्सीलेंस स्कूल में पढ़ता था। स्कूल प्रशासन के अनुसार उसकी तबीयत अक्सर खराब रहती थी और उसके व्यवहार को लेकर भी कई शिकायतें थीं। इसी कारण उसके माता-पिता को बुलाकर उसे स्कूल से निकाल दिया गया था। इसके बाद वह कल्याणपुर के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। हाल ही में उसने अपने दादा के साथ जयपुर जाने की बात कहकर स्कूल छोड़ दिया था और वापस नहीं लौटा।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की गंभीरता देखते हुए कोतवाली पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। एसडीओपी मनोज गुप्ता ने बताया कि आरोपी को डोंगरगांव थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गाँव से गिरफ्तार कर लिया गया है। अब पुलिस आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post