MP News: कैबिनेट मंत्री बनकर पुलिस पर दबाव बना रहा था युवक, यूपी के इटावा से गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु एजेंसी भोपाल/ इटावा। पुलिस ने एक ऐसे शातिर युवक को गिरफ्तार किया है, जो खुद को मध्य प्रदेश सरकार का कैबिनेट मंत्री बताकर अधिकारियों पर दबाव बना रहा था। आरोपी की पहचान अंकित सिंह परिहार के रूप में हुई है, जिसे उत्तर प्रदेश के इटावा से गिरफ्तार किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, आरोपी पिछले दो दिनों से उनके सरकारी नंबर पर कॉल कर रहा था और खुद को मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बताकर बात कर रहा था। कॉल का मकसद सहसों थाने में दर्ज एक मामले की जांच कर रहे अधिकारी को हटवाना था।

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने ट्रूकॉलर पर ऊर्जा मंत्री के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाई थी, जिससे कॉल रिसीव करने वालों को मोबाइल स्क्रीन पर मंत्री का नाम दिखाई देता था। लेकिन कॉल ट्रेसिंग से लोकेशन उत्तर प्रदेश में मिलने पर पुलिस को शक हुआ।

डिजिटल निगरानी और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी की लोकेशन इटावा के कालीवाह मंदिर क्षेत्र में चिन्हित की गई। दबिश देकर उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस को आरोपी के पास से वह मोबाइल फोन भी मिला है जिससे वह कॉल कर रहा था। फोन की जांच में आधार कार्ड की फोटोकॉपी और अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जो उसकी साइबर ठगी में संलिप्तता की ओर इशारा करते हैं। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट व धोखाधड़ी की धाराओं में कार्रवाई कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post