दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर चल रही ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ मुहिम के बीच गुरुवार को तैय्यब अली स्थित पेट्रोल पंप पर विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार, एक युवक पेट्रोल भराने पहुंचा, लेकिन हेलमेट न होने के कारण पंप कर्मचारी ने पेट्रोल देने से मना कर दिया।
इस पर युवक भड़क गया और कर्मचारी से अभद्रता करते हुए हाथापाई करने लगा। अचानक हुए इस विवाद से पंप पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद ग्राहकों ने बीच-बचाव कर युवक को रोका और किसी तरह मामला शांत कराया।
लोगों का कहना है कि सड़क सुरक्षा के लिए बनाए गए नियमों का पालन सभी को करना चाहिए, ताकि ऐसे विवाद और दुर्घटनाएं टाली जा सकें।