दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना संजीवनीनगर पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 5 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 61 किलो 545 ग्राम गांजा, 2 कार, 6 मोबाइल और 2 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। बरामद गांजे की कीमत लगभग 12 लाख 30 हजार 900 रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों में अमित चन्द्रवंशी पिता गौकरण चन्द्रवंशी (31 वर्ष) और हिरण प्रकाश खांडेय पिता पूनाराम खांडेय (31 वर्ष) निवासी ग्राम पालागौड़ा, जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़), राकेश कुमार टंडन पिता मालिकराम टंडन (28 वर्ष) निवासी ग्राम धनौरा, जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़), अजय जैयसवाल पिता रमेश (26 वर्ष) निवासी कवर्धा गोकुलधाम कॉलोनी, जिला कवर्धा (छत्तीसगढ़) और अकबर खान पिता सिद्दीक खान (35 वर्ष) निवासी नगर पंचायत पिपरिया, जिला कवर्धा (छत्तीसगढ़) शामिल हैं।
मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने अधमुख बायपास सर्विस रोड, बहदन अंडर ब्रिज के पास दबिश दी, जहां सफेद बलेनो (CG 09 JP 7818) और इलेट्रा (CG 04 CL 9999) कार में बैठे पांच आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। बलेनो कार से 30 किलो 975 ग्राम गांजा, 4 मोबाइल और 1,500 रुपये नकद तथा इलेट्रा कार से 30 किलो 570 ग्राम गांजा, 2 मोबाइल और 500 रुपये नकद बरामद किए गए। दोनों कारें भी जप्त की गईं।कुल मिलाकर कार्रवाई में 61 किलो 545 ग्राम गांजा, 2 हजार रुपये नकद, 6 मोबाइल और 2 कारें जप्त की गईं। पांचों आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संजीवनीनगर बी.डी. द्विवेदी, उप निरीक्षक दिनेश गौतम, प्रभात मुड़िया, सहायक उप निरीक्षक हृदय नारायण पांडे, अजय कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक दिलीप पाठक, आरक्षक रजनीश यादव, आकाश पांडे और वीरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।