Jabalpur News: रिटायर्ड जवान ने नौकरी के नाम पर 45 लाख की ठगी, मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पकड़ा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सेना से रिटायर्ड एक जवान ने सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर एक दर्जन से अधिक युवाओं से 45 लाख रुपए ठग लिए। मिलिट्री इंटेलिजेंस ने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात आरोपी राजेश कुमार राजभर को पकड़कर रांझी पुलिस के हवाले किया। आरोपी मिलिट्री अस्पताल से सेवानिवृत्त है और 2016 में रिटायर हुआ था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजेश युवाओं को भरोसा दिलाता था कि उसकी बड़े अधिकारियों से पहचान है और वह उनका शारीरिक एवं चिकित्सकीय परीक्षण पास करवा देगा। इसके बाद वह नियुक्ति पत्र दिलाने का दावा करता था। कुछ युवकों को वह मिलिट्री अस्पताल तक लेकर गया और पहचान बताकर ठगी की।

देर रात मढ़ई स्थित उसके घर पर छापा मारकर फर्जी नियुक्ति पत्र, सील और दस्तावेज बरामद किए गए। जब्त कागजातों में हेड क्वार्टर एरिया जबलपुर, कमांडेंट मिलिट्री हॉस्पिटल, 506 आर्मी बेस वर्कशॉप समेत कई सैन्य इकाइयों के नाम शामिल हैं।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने अरविंद कोल से ₹4.80 लाख, भगवान दास राय से ₹1.70 लाख, प्रीति घोष से ₹4.65 लाख, अशोक कुशवाहा से ₹10 लाख, संजय सेंगर से ₹4 लाख, नीलम सिंह राजपूत से ₹3.50 लाख, संतोष गुप्ता से ₹3.75 लाख, पूजा गुप्ता से ₹6.35 लाख, संतोष कुमार से ₹2.84 लाख और आशीष कोल से ₹2.30 लाख लिए हैं।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर बैंक खातों और कॉल डिटेल्स की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post