MP News: बिजली कंपनी का लाइनमैन रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया, बिजली चोरी का झूठा मामला बनाकर मांगे थे 10 हजार, लोकायुक्त की कार्रवाई

दैनिक सांध्य बन्धु दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हरई में पदस्थ बिजली कंपनी के लाइनमैन गणेश प्रसाद मालवीय को सागर लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वह एक आटा चक्की संचालक से झूठे बिजली चोरी के मामले को रफा-दफा करने के बदले में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था।

जानकारी के अनुसार, आटा चक्की संचालक खुमान सिंह लोधी, निवासी बिजोरी ने सागर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि बिजली कंपनी के लाइनमैन गणेश मालवीय ने उनकी चक्की पर बिजली ओवरलोड और चोरी का फर्जी प्रकरण दर्ज किया, और फिर उसे निपटाने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की।

लोकायुक्त टीआई मंजू किरण टिर्की के अनुसार, शिकायत 6 जुलाई को दर्ज की गई थी। खुमान सिंह ने पहले 5 हजार रुपये की पहली किस्त आरोपी को दी थी और इस दौरान पूरी बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली थी। इन सबूतों को लेकर वह लोकायुक्त कार्यालय पहुंचे थे।

इसके बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और शुक्रवार दोपहर दूसरी किस्त के 5 हजार रुपए लेते समय गणेश प्रसाद मालवीय को हरई में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

लोकायुक्त टीम ने मौके से रिश्वत की राशि बरामद की और आरोपी लाइनमैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आगे की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post