दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हाउसिंग बोर्ड के संजीवनी नगर स्थित कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 लिपिक अमन कोष्टा को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। यह कार्रवाई शुक्रवार को फरियादी की शिकायत के आधार पर की गई।जानकारी के अनुसार, फरियादी हाकम साहू ने एसपी लोकायुक्त को एक लिखित शिकायत सौंपी थी, जिसमें बताया गया था कि उन्होंने जबलपुर के महाराजपुर स्थित अपने मकान का नामांतरण कराने के लिए आवेदन दिया था। लेकिन, बाबू अमन कोष्टा ने इस कार्य के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी अंजूलता पटले के निर्देशन में और टीआई जितेंद्र यादव के नेतृत्व में लोकायुक्त टीम ने योजना बनाकर संजीवनी नगर स्थित कार्यालय में जाल बिछाया। जैसे ही आरोपी ने फरियादी से रिश्वत की रकम स्वीकार की, टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
