दैनिक सांध्य बन्धु सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सोमवार सुबह करीब 10 बजे एक महिला ने सोन नदी पर बन रहे निर्माणाधीन जोगदहा पुल से लगभग 50 फीट ऊंचाई से छलांग लगा दी। यह दृश्य वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जिसमें महिला पुल की रेलिंग पर काफी देर खड़ी रहती है और अचानक नीचे कूद जाती है।
पुलिस-स्थानीय लोगों ने मिलकर बचाया, हालत गंभीर
सूचना मिलते ही पुलिस और डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को नदी से बाहर निकाला गया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया ले जाया गया। वहां से गंभीर हालत के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि जिस जगह महिला ने छलांग लगाई, वहां पानी कम था और चट्टानें भी थीं, जिसकी वजह से उसके सिर और चेहरे पर गहरी चोटें आई हैं। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और वह बयान देने की स्थिति में नहीं है।हाथ पर लिखा मिला नाम 'प्रिया तिवारी'
अमिलिया थाना प्रभारी राकेश बैस ने बताया कि महिला की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। हालांकि उसके हाथ पर मेहंदी से लिखा हुआ नाम ‘प्रिया तिवारी’ मिला है। पुलिस इस आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। महिला की तस्वीर आसपास के थाना-चौकियों में भी भेज दी गई है।