एशिया कप 2025: सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। एशिया कप टी-20 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। पहली बार सूर्यकुमार यादव किसी बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। उनके साथ शुभमन गिल को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। टीम चयन की घोषणा चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने की। टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा और भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ होगा।

टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। वे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद अब पहली बार इस प्रारूप में खेलेंगे। वहीं, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर को जगह नहीं मिली। श्रेयस अय्यर भी चयन से बाहर हैं। यशस्वी जायसवाल और वाशिंगटन सुंदर को रिजर्व प्लेयर के रूप में रखा गया है।

भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीमें शामिल हैं। भारत 10 सितंबर को यूएई, 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान से भिड़ेगा। टूर्नामेंट के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले संभव हैं—लीग स्टेज, सुपर-4 और यदि दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो खिताबी भिड़ंत।

एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और अब तक 16 बार इसका आयोजन हो चुका है। भारत ने रिकॉर्ड 8 बार खिताब जीता है। श्रीलंका 6 और पाकिस्तान 2 बार चैंपियन बना है। इस बार भारत मेजबान है, लेकिन पाकिस्तान के इनकार के बाद टूर्नामेंट यूएई में आयोजित किया जा रहा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों को लेकर विरोध भी सामने आ रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद कई संगठनों ने इसका विरोध जताया है। यहां तक कि पाकिस्तान ने बिहार के राजगीर में हो रहे हॉकी एशिया कप से भी नाम वापस ले लिया।

इसी बीच महिला क्रिकेट टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। नीतू डेविड की अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमेटी ने वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय महिला टीम घोषित की। टूर्नामेंट 30 सितंबर से भारत में होगा और पहला मुकाबला बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर को कप्तान और स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है।

दूसरी ओर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी एशिया कप 2025 और यूएई ट्राई-सीरीज के लिए 17 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित किया है। चौंकाने वाला फैसला लेते हुए टीम से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर कर दिया गया है। टीम की कप्तानी सलमान आगा करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post