Jabalpur News: आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में रखने के आदेश का विरोध, पीपल पीस फाउंडेशन ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ जबलपुर में आज पीपल पीस फाउंडेशन ने प्रदर्शन किया, जिसमें आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में रखने का निर्देश दिया गया है। फाउंडेशन के सदस्यों ने घंटाघर पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार राजा राम कोल को ज्ञापन सौंपा।

सदस्यों का कहना है कि यह आदेश आवारा कुत्तों के प्राकृतिक जीवन और उनकी स्वतंत्रता का हनन है। उन्होंने कहा कि जानवरों को सीमित और बंद स्थान पर रखना उनके स्वास्थ्य और जीवन के लिए हानिकारक है। फाउंडेशन ने इस बात पर जोर दिया कि जानवरों के अधिकार भी इंसानों के अधिकार जितने ही महत्वपूर्ण हैं और उन्हें उनकी प्राकृतिक जगह पर ही रहने देना चाहिए।

फाउंडेशन की सदस्य आरती ने कहा कि जानवरों को शेल्टर होम में रखने का कारण यह है कि वे वोट नहीं देते। उन्होंने सरकार की योजनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो राशन योजनाएं लोगों को आलसी बना रही हैं, उसी राशन को इन बेजुबान जानवरों की भलाई में उपयोग करना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post