दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोहलपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने एक महिला समेत तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने-चांदी के जेवर, मोबाइल फोन, लैपटॉप और घटना में प्रयुक्त एक्सिस स्कूटर जप्त किया है। जब्त माल की कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है।
रिश्तेदार ने ही कर दी जेवरात की चोरी
थाना गोहलपुर में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, श्रीमती साजदा बी (32 वर्ष, निवासी अमखेरा) के घर से 17 जुलाई को अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर व नगदी 15 हजार रुपये चोरी कर लिए थे।
जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर श्रीमती संजीदा (38 वर्ष, निवासी रजा चौक आधारताल) को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपनी ही रिश्तेदार साजदा बी के घर से चोरी करना स्वीकार किया।
उसकी निशादेही पर पुलिस ने सोने के हार, मंगलसूत्र, कंगन, अंगूठियां, कान के टॉप्स, पायल, बिछिया समेत लाखों के गहने और प्रयुक्त स्कूटर (MP-20-UA-4502) जप्त किए।
ट्रेन में सो रहे यात्री का बैग चोरी करने वाला गिरफ्तार
पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध हालत में घूम रहे दो व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ में एक आरोपी आशीष पटेल (32 वर्ष, निवासी अमखेरा गोहलपुर) ने ट्रेन में सो रहे यात्री का बैग चोरी करने की वारदात कबूल की।
उसके कब्जे से सोने के जेवरात, मोबाइल और चोरी का सामान बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ इस्तगासा क्र. 11/25 धारा 35 (1-ई) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई।
झपटमारी और चोरी की वारदात
दूसरा आरोपी गोविंद चौधरी (30 वर्ष, निवासी कटनी, हाल निवासी गाजी नगर गोहलपुर) ने मोबाइल झपटमारी और चोरी की वारदात स्वीकार की। उसके घर से 1 लैपटॉप और 4 मोबाइल फोन सहित चोरी का सामान जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ इस्तगासा क्र. 10/25 धारा 35 (1-ई) बीएनएसएस एवं 304(2) बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी का सामान बरामद करने में थाना प्रभारी गोहलपुर रीतेश पाण्डेय सहित उप निरीक्षक किशोर बागड़ी, एएसआई पंचमलाल यादव, एएसआई इसरार खान, महिला प्रधान आरक्षक रेखा चौहान, प्रधान आरक्षक शारदा मिश्रा, प्रमोद राय, महेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षक अमित पटेल, मुनित, हरेन्द्र, आलोक, गोपाल व अभिरजन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।