दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोरखपुर क्षेत्र में मनीष चक्रवर्ती (25), निवासी कुम्हार मोहल्ला शनि मंदिर के पास, ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। मनीष ने बताया कि वह रात में अपने साथी से मिलने चौधरी मोहल्ला गया था। रात करीब 11:30 बजे पीपल के पेड़ के पास उसे जुनैद उर्फ टीआई मिला। जुनैद ने मनीष से शराब के लिए 1,000 रुपए मांगे, जिसे देने से मना करने पर उसने गाली-गलौज शुरू कर दी और चाकू से हमला कर वायें पैर की जांघ में चोट पहुँचा दी। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी दी और मौके से भाग गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।