Jabalpur News: स्वाधार गृह की बच्ची कलेक्टर के पास पहुंची, बोली- इंचार्ज करता है अश्लील हरकतें, पिटाई से हो चुकी है एक लड़की की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। स्वाधार गृह में रहने वाली लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार और उत्पीड़न का मामला सामने आया है। एक पीड़िता ने सीधे कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना से शिकायत कर इंचार्ज अंशुमन शुक्ला पर अश्लील हरकतें, यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए। कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि आश्रय गृह में अक्सर बाथरूम से कंडोम मिलते हैं और इंचार्ज महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करता है। उसने यह भी बताया कि इंचार्ज की बेरहमी से पिटाई के बाद एक लड़की की मौत हो चुकी है। इसके अलावा नेत्रहीन छात्रों को मिलने वाली वित्तीय सहायता भी इंचार्ज छीन लेता है।

शिकायत में कहा गया कि अच्छा भोजन इंचार्ज अपनी निजी संस्था में भेज देता है, जबकि आश्रय गृह में रहने वाली महिलाओं और बच्चों को बासी और सड़ा हुआ खाना दिया जाता है। साफ-सफाई की स्थिति भी बेहद खराब है और बच्चों को खुद गंदगी साफ करनी पड़ती है।

कलेक्टर से मुलाकात के बाद पीड़िता को एसपी कार्यालय भेजा गया। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि सिविल लाइन थाने के टीआई को मौके पर भेजकर पीड़िता का बयान दर्ज करने और सबूत जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि शिकायत सही पाई जाती है तो आरोपित इंचार्ज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post