Jabalpur News: जबलपुर में फिर सक्रिय हुई एटीएस...!, अफगानी नागरिक की गिरफ्तारी की छोटी ओमती क्षेत्र में चर्चा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के छोटी ओमती क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक बार फिर एटीएस (Anti Terrorist Squad) की कार्रवाई चर्चा का विषय बनी रही। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सुरक्षा एजेंसी की टीम ने यहां से याकूब खान नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हालांकि ओमती सीएसपी और स्थानीय थाना पुलिस ने इस संबंध में किसी भी जानकारी से इंकार किया है।

गौरतलब है कि 4 अगस्त को भी एटीएस ने छोटी ओमती के 8 नल क्षेत्र से कई अफगान नागरिकों को फर्जी पासपोर्ट और दस्तावेजों के आधार पर पकड़ा था।

पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां

इससे पहले एटीएस ने अफगानी युवक सोहबत खान और उसके जरिए सामने आए आरोपी अकबर (53 वर्ष) को गिरफ्तार किया था। अकबर करीब 20 साल पहले अफगानिस्तान से भारत आया था और वर्तमान में पश्चिम बंगाल में रह रहा था। जांच में खुलासा हुआ कि अकबर ने फर्जी पते के आधार पर पासपोर्ट बनवाने के लिए 1.20 लाख रुपये का सौदा किया था।

फर्जी पासपोर्ट बनाने वाला गिरोह

पूछताछ में सामने आया कि अकबर और सोहबत की मदद से फर्जी पासपोर्ट बनवाने का काम एक गिरोह कर रहा था। इसमें दिनेश गर्ग (निवासी विजय नगर), महेंद्र कुमार सुखदन (निवासी कटंगा), चंदन सिंह (निवासी रामपुर) शामिल थे। गिरोह पहले जबलपुर के फर्जी पते पर पहचान पत्र तैयार करवाता और फिर पासपोर्ट प्रक्रिया पूरी कराता था।

एटीएस की तलाश जारी

एजेंसी को अब भी अकबर के एक और साथी की तलाश है, जिसने इसी तरीके से पासपोर्ट बनवाया है। सूत्रों के अनुसार एटीएस की कार्रवाई अभी और आगे बढ़ सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post