दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी में सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। हिरन नदी पर बने पुल से गुजरते समय एक ऑटो तेज बहाव की चपेट में आ गया और बहने लगा। गनीमत यह रही कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए चालक की जान बचा ली, वरना घटना गंभीर रूप ले सकती थी।
ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में यह पुल हर साल करीब चार महीने तक पानी में डूबा रहता है। मजबूरीवश लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इसे पार करते हैं। अब तक कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन स्थायी समाधान आज तक नहीं निकाला गया।
मरीजों को अस्पताल ले जाने से लेकर बच्चों को स्कूल भेजने तक हर काम प्रभावित होता है। बारिश के दिनों में सैकड़ों गांवों का संपर्क टूट जाता है और ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।
स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि यहां जल्द से जल्द ऊँचा पुल बनाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की जानलेवा घटनाएं न हों और ग्रामीणों को सुरक्षित मार्ग मिल सके।
Tags
jabalpur