Jabalpur News: परियट नदी के पास मिला मानव कंकाल, 63 वर्षीय हब्बी लाल के रूप में हुई शिनाख्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार सुबह परियट नदी की सहायक नदी ख़िरहैनी के पास एक मानव नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई शुरू की और शिनाख्ती के प्रयास किए।

जांच के दौरान सामने आया कि बीते दिनों 63 वर्षीय हब्बी लाल कोल नहाने के लिए नदी में गए थे। उनके कपड़े नदी किनारे मिले थे, लेकिन वे लापता हो गए थे। इस मामले में पुलिस पहले ही गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश कर रही थी।

सूचना मिलने पर पुलिस ने हब्बी लाल कोल के परिजनों को मौके पर बुलाया, जहां उन्होंने शिनाख्ती के दौरान कंकाल को हब्बी लाल का ही बताया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और आगे जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post