दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रिछाई इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राइस मिल फैक्टरी से मशीन की लोहे की प्लेटें चुराने वाले तीन आरोपियों को अधारताल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी अधारताल प्रवीण कुमार कमरे ने जानकारी दी कि कुछ दिन पहले राइस मिल की दीवार तोड़कर चोरों ने फैक्टरी से मशीन की लोहे की प्लेटें चोरी कर ली थीं। मिल संचालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। साथ ही संचालक द्वारा उपलब्ध कराए गए सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर लगातार तलाश की जा रही थी।
इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन संदिग्ध युवक चोरी की वारदात में शामिल हैं और वे क्षेत्र में सक्रिय हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों से चोरी का माल बरामद कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।