दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. अशोक खंडेलवाल के शासकीय आवास पर सोमवार को अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दरअसल, आवास के एक कक्ष में ढाई फीट लंबी दुर्लभ काली गोह घुस गई।
आवास पर कार्यरत कर्मचारी अजय कुड़े ने तत्परता दिखाते हुए कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और तत्काल सर्प एवं वन्य प्राणी विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को सूचना दी। जानकारी मिलते ही गजेंद्र दुबे मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सावधानीपूर्वक प्रयास के बाद गोह को सुरक्षित पकड़कर प्राकृतिक आवास क्षेत्र में छोड़ दिया गया।
वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि काली गोह आमतौर पर मनुष्यों के लिए हानिकारक नहीं होती, लेकिन अचानक सामने आ जाने पर लोग घबरा जाते हैं। इस घटना के बाद कुलगुरु आवास पर राहत की सांस ली गई।