Jabalpur News: रक्षाबंधन से पहले संस्कारधानी को मिली दो बड़ी सौगातें, शुरू हुई जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी और रीवा-पुणे ट्रेन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रक्षाबंधन से पहले यात्रियों को बड़ी सौगात मिली है। रेलवे ने जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन और रीवा से जबलपुर होते हुए हड़पसर (पुणे) के लिए ट्रेन की शुरुआत कर दी है। इन दोनों ट्रेनों का वर्चुअल शुभारंभ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में किया गया।

जबलपुर से रायपुर के लिए यह दूसरी ट्रेन होगी, जिससे अब यात्रा आसान होगी और टिकट की समस्या से राहत मिलेगी। जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी ट्रेन सुबह 6:00 बजे जबलपुर से रवाना होकर दोपहर 1:50 बजे रायपुर पहुंचेगी। वहीं रायपुर से ट्रेन दोपहर 2:45 बजे चलेगी और रात 10:45 बजे जबलपुर आएगी। यह सेवा 6 अगस्त से प्रतिदिन दोनों दिशाओं में चलेगी।

वहीं रीवा-पुणे ट्रेन सप्ताह में एक दिन बुधवार को रीवा से सुबह 6:45 बजे चलेगी, जबलपुर में सुबह 10:10 बजे पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 9:45 बजे पुणे के हड़पसर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन गुरुवार को दोपहर 3:15 बजे हड़पसर से रवाना होकर शुक्रवार को जबलपुर होते हुए शाम 5:30 बजे रीवा पहुंचेगी।

रेलवे के इस फैसले से व्यापारियों, नौकरीपेशा लोगों, छात्रों और आम यात्रियों में खुशी की लहर है। रेडीमेड कपड़ों के व्यापार में तेजी आने की उम्मीद है, जो जबलपुर से रायपुर तक का बड़ा हिस्सा कवर करता है। यात्रियों ने कहा कि अमरकंटक एक्सप्रेस में टिकट नहीं मिलने की परेशानी अब खत्म होगी। यात्रियों ने इंटरसिटी की पहली यात्रा में उत्साह से हिस्सा लिया और नई सुविधा के लिए रेल प्रशासन का आभार जताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post