जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर ज़िले के पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम सकरा में मंगलवार तड़के एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई। वॉशरूम के लिए बाहर निकली 16 वर्षीय किशोरी पर एक युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। इस वीभत्स हत्या से गांव में शोक और गुस्से का माहौल है।
मौत की वजह: ‘न’ कहना
बताया जा रहा है कि 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी को गांव का ही 22 वर्षीय युवक राकेश कुमार लंबे समय से परेशान कर रहा था। वह उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा था और मना करने पर छेड़छाड़ करता था। किशोरी ने कई बार उसे चेताया था कि अगर वह नहीं सुधरा तो पुलिस में शिकायत करेगी।
कुछ दिन पहले स्कूल जाते समय भी आरोपी ने रास्ता रोककर धमकी दी थी— “शादी नहीं की तो जान ले लूंगा।” और आख़िरकार उसने वही किया।
परिजनों ने सुनाई आपबीती
घटना मंगलवार सुबह लगभग 4 बजे की है। किशोरी के चीखने की आवाज़ सुनकर उसके माता-पिता और छोटी बहन बाहर दौड़े, तो देखा कि वह खून से लथपथ ज़मीन पर गिरी हुई थी। आनन-फानन में उसे पाटन स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
किशोरी के पिता, जो एक किसान हैं, ने बताया कि आरोपी लंबे समय से परेशान कर रहा था लेकिन उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि मामला हत्या तक पहुंच जाएगा।
आरोपी के खिलाफ पहले भी थी शिकायत की चेतावनी
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने माना है कि आरोपी और किशोरी के बीच हाल ही में विवाद हुआ था, जिसमें लड़की ने स्पष्ट कहा था कि वह शादी नहीं करना चाहती और अब पुलिस में शिकायत करेगी। इसी बात से बौखलाए युवक ने किशोरी को जान से मारने की साज़िश रची।
पुलिस की कार्रवाई
पाटन थाना पुलिस ने आरोपी राकेश कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। क्षेत्र में कई टीमें लगाई गई हैं और आरोपी की तलाश जारी है।