दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भाजपा सांसद आलोक शर्मा ने करोंद में आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम में कहा कि “ये भोपाल मुसलमानों का नहीं, बल्कि सम्राट अशोक, प्रतिहार वंश, चंद्रगुप्त मौर्य, राजा भोज और रानी कमलापति का है।” उन्होंने लोगों से सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए एकजुट रहने की अपील की। साथ ही कहा कि लव जिहाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सांसद आलोक के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा की सोच देश-विरोधी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “आलोक शर्मा सांसद बने हैं या केवल बयानबाज बने हैं। भोपाल हर नागरिक का है, इसे किसी धर्म या समुदाय से जोड़ना संविधान और अंबेडकर विरोधी सोच है।”
वहीं, प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने सांसद आलोक शर्मा का समर्थन किया। सारंग ने कहा कि नवाबों और मुगलों ने भोपाल पर कब्जा किया था, लेकिन इस शहर की पहचान राजा भोज और रानी कमलापति से है, न कि नवाबों से।
गौरतलब है कि इससे पहले भी नगर निगम सभापति ने भोपाल नवाब को गद्दार बताया था, जिस पर बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हुआ था।