MP News: ग्वालियर में जर्जर मकान ढहा, एक की मौत-एक घायल

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। सोमवार दोपहर रंगियाना मोहल्ला में 60 साल पुराना दो मंजिला मकान अचानक ढह गया। मलबे में दबे दो लोगों में से एक मजदूर गणेश प्रजापति की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती है।

घटना के समय मकान की ऊपरी मंजिल को तोड़ने का काम चल रहा था। नीचे टीकमगढ़ का एक परिवार किराए से रह रहा था। हादसे में 17 साल की लड़की, उसका भाई निक्की और पिता बाल-बाल बच गए।

सूचना मिलते ही एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर दबे लोगों को बाहर निकाला। नगर निगम ने मकान मालिक राजू शिवहरे को पहले ही मकान की जर्जर हालत को देखते हुए नोटिस जारी किया था। मकान में सीलन और दरारें होने के कारण ऊपरी मंजिल को तोड़वाया जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post