25 अगस्त की सुबह बरगी नगर पुलिस चौकी को सूचना मिली थी कि नहर किनारे एक कार खड़ी है, जो अनलॉक थी। पास ही में खून के धब्बे भी मिले। मौके पर पहुंची पुलिस को कार से मोबाइल और अन्य सामान नहीं मिला।
लगातार सर्चिंग के दौरान 26 अगस्त की शाम ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने नहर से शव बाहर निकाला। शव की पहचान नितेश के रूप में हुई।
परिजनों ने बताया कि नितेश 24 अगस्त की रात साढ़े 8 बजे घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने 25 अगस्त को रांझी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
पुलिस को प्रथमदृष्टया आशंका है कि नितेश का किसी से विवाद हुआ और उसे मारकर नहर में फेंका गया। बरगी नगर चौकी प्रभारी एसआई सरिता पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मौत की असली वजह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी।