दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मदन महल क्षेत्र में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति एवं एकता महाकाली परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक नशे की हालत में क्रेन पर चढ़ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने बिना अनुमति और सुरक्षा इंतजामों की परवाह किए क्रेन पर चढ़कर मटकी तोड़ दी। अचानक हुई इस घटना से आयोजकों और मौजूद भीड़ में हड़कंप मच गया।
हालांकि, समय रहते कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने स्थिति को संभाल लिया और किसी प्रकार की गंभीर दुर्घटना नहीं हुई। आयोजन समिति ने इस तरह की हरकत पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सुरक्षा मानकों का पालन बेहद जरूरी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
Tags
jabalpur