दैनिक सांध्य बन्धु जयपुर। राजस्थान के प्रतापगढ़ और उससे सटे मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में गुरुवार सुबह 10:07 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई, जिसका केंद्र प्रतापगढ़ में ज़मीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। झटके कुछ ही सेकंड के लिए महसूस हुए, लेकिन इससे आमजन में दहशत फैल गई और लोग घरों, दुकानों और दफ्तरों से बाहर निकलकर खुले स्थानों की ओर दौड़ पड़े।
प्रतापगढ़ के उंडा खोरा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में जैसे ही हल्का कंपन महसूस हुआ, शिक्षकों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए छात्रों को सुरक्षित मैदान में ले जाकर कतारबद्ध बैठाया। इसी प्रकार, धमोत्तर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी हल्की कंपन रिकॉर्ड की गई।भूकंप का असर सीमावर्ती मध्यप्रदेश तक भी महसूस किया गया। मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र, रेवास देवड़ा, कनघट्टी, अमरपुरा, फोफालिया, बोरी, कुलमीपुरा और दमाखेड़ी गांवों में भी हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि, अब तक किसी प्रकार की जान-माल की हानि की पुष्टि नहीं हुई है।
भूकंप के बाद प्रतापगढ़ और मंदसौर के जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा है। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि वे अफवाहों से दूर रहें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें। प्रशासन ने भूकंप के दौरान और बाद में बरती जाने वाली जरूरी सावधानियों को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है।