MP News: रीवा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बड़ा हादसा, न्यूरो सर्जरी वार्ड की फॉल्स सीलिंग गिरी, कई मरीज घायल

दैनिक सांध्य बन्धु रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बुधवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। अस्पताल के तीसरे माले पर स्थित न्यूरो सर्जरी विभाग के वार्ड में अचानक फॉल्स सीलिंग भरभराकर गिर गई। हादसे के समय वार्ड में मरीज और उनके परिजन मौजूद थे, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

सूत्रों के मुताबिक, यह अस्पताल महज चार साल पहले 150 करोड़ रुपये की लागत से बना था। हादसे में कुछ मरीजों को चोटें आई हैं, जिन्हें तुरंत दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। घटना के बाद मरीजों और परिजनों में भय का माहौल है।

तड़के 3:45 बजे मचा हड़कंप

मरीज वार्ड में आराम कर रहे थे। तड़के करीब 3:45 बजे तेज आवाज के साथ फॉल्स सीलिंग का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे आ गिरा। उस समय कुछ मरीज जाग रहे थे, लेकिन ज्यादातर नींद में थे। घटना इतनी अचानक हुई कि कोई संभल भी नहीं पाया। वार्ड में मौजूद परिजन तुरंत मरीजों को बिस्तर से हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के वक्त वार्ड में करीब 50 लोग (मरीज और अटेंडर) मौजूद थे। सीलिंग गिरने से उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल अस्पताल प्रबंधन ने तकनीकी जांच के आदेश दे दिए हैं और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post