दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया। वे 77 वर्ष के थे और लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। दोपहर 1:20 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
सत्यपाल मलिक को 11 मई को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मलिक 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे। उनके कार्यकाल में ही 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटाया गया था, जो देश के संवैधानिक इतिहास में एक बड़ा बदलाव था।
सत्यपाल मलिक गोवा और मेघालय के राज्यपाल भी रह चुके थे। वे अपनी बेबाक राय और केंद्र सरकार की नीतियों पर खुलकर बोलने के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से भारतीय राजनीति में एक मुखर आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई।
Tags
national